क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और 8GB रैम के साथ Oppo A52 लॉन्च

0
222

Oppo ने अपनी A-सीरीज के लाइनअप को विस्तार देते हुए नए Oppo A52 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है और इसकी बैटरी 5,000mAh की है.

Oppo ने अपनी A-सीरीज के लाइनअप को विस्तार देते हुए नए Oppo A52 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन को चीन में पेश किया गया है और इसे कंपनी की वेबसाइट पर केवल एक रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लिस्ट किया गया है. हालांकि, इसके कलर ऑप्शन दो हैं. इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है और इसकी बैटरी 5,000mAh की है.


Oppo A52 की कीमत चीन में सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 1,599 (लगभग 17,300 रुपये) रखी गई है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध होगा. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी उपलब्धता के संदर्भ में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

- Advertisement -

Oppo A52 के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColourOS 7.1 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मौजूद है.


चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग के मुताबिक, फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 12MP का और सेकेंडरी कैमरा 8MP का है. साथ ही यहां 2MP के दो और कैमरे दिए गए हैं. फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.


- Advertisement -