सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक (Facebook) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) की 9.9% हिस्सेदारी को 43,574 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. आइए जानते हैं कि फेसबुक अभी तक व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम (Whatsapp and Instagram) और जियो पर कितना रुपया खर्च कर चुका है?
सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक (Facebook) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) की 9.9% हिस्सेदारी को 43,574 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. आइए जानते हैं कि फेसबुक अभी तक व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम (Whatsapp and Instagram) और जियो पर कितना रुपया खर्च कर चुका है?
मैसेंजर ऐप व्हाट्सएप को फेसबुक ने 19 अरब डॉलर में खरीदा था, जबकि जियो की 9.9% हिस्सेदारी को 5.7 अरब डॉलर और इंस्टाग्राम को 1 अरब डॉलर में खरीदा था.
फेसबुक और रिलायंस जियो के बीच हुई ये डील 43,574 करोड़ की थी. ये डील देश के पांच राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की जीडीपी के बराबर है.
इस डील के बाद रिलायंस जियो देश की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली टॉप कंपनियों में शुमार हो गई है.
दुनिया में फेसबुक यूजर्स की बात करें तो इनकी सबसे ज्यादा संख्या भारत में है. यहां 26 करोड़ से ज्यादा लोग फेसबुक पर मौजूद हैं. जबकि दूसरे नंबर पर अमेरिका, तीसरे पर इंडोनेशिया, चौथे पर ब्राजील और पांचवें पर मेक्सिको है.
ऐसे ही दुनिया में सबसे ज्यादा व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या भारत में है. 34 करोड़ से ज्यादा लोग इस मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ब्राजील, तीसरे पर अमेरिका, चौथे पर इंडोनेशिया और पांचवें स्थान पर मेक्सिको का नाम आता है.