Income tax ने गुजरात के दो नामी ग्रुप्स एस्ट्रल और रत्नामणि मेटल्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने 40 जगहों पर छापेमारी की है.
नील, अहमदाबाद: आयकर विभाग ने गुजरात के दो नामी ग्रुप्स एस्ट्रल और रत्नामणि मेटल्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने 40 जगहों पर छापेमारी की है. Income tax अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली समेत कई शहरों में जांच कर रहा है. आईटी डिपार्टमेंट ने अहमदाबाद में एक साथ 25 जगहों पर रेड की.
बता दें कि एस्ट्रल पाइप के चेयरमैन संदीप के ठिकानों पर जांच जारी है. रत्नामणि मेटल्स के चेयरमैन प्रकाश सांघवी के ठिकानों पर भी छापा मारा गया है. इन दोनों कंपनियों के अन्य निदेशकों की भी जांच हो रही है. गुजरात के बाहर 15 जगहों पर सर्वे और छापेमारी चल रही है. इस छापेमारी में 150 से ज्यादा आयकर अधिकारी शामिल हैं. गौरतलब है कि दोनों कंपनियों से जुड़े बड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. बहुत सारे गुमनाम लेन-देन के दस्तावेजों के मिलने की आशंका है.
इससे पहले 18 नवंबर को Income tax ने रसायनों का निर्माण और रियल एस्टेट का काम करने वाली गुजरात की एक कंपनी पर छापेमारी के बाद 100 करोड़ रुपये की बेहिसाबी आय का पता लगाया था. ये छापेमारी वापी, सरीगाम, सिलवासा और मुंबई में स्थित 20 से ज्यादा ठिकानों पर की गई थी.
सीबीडीटी ने एक बयान में कहा था कि ग्रुप की बेहिसाबी आय और संपत्ति में उनके निवेश को दर्शाने वाले दस्तावेज, डायरी में दर्ज डिटेल्स और डिजिटल आंकड़े के रूप में आपत्तिजनक सबूत जब्त किए गए.
Income tax ने कहा कि अचल संपत्तियों और कार के लिए गए लोन में निवेश और नकदी लेन-देन से जुड़े दस्तावेज भी अधिकारियों ने जब्त किए. साथ ही बताया कि छापेमारी के दौरान 2.5 करोड़ रुपये नकद और एक करोड़ रुपये के ज्वेलरी भी जब्त की गई जबकि 16 बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगाई गई.