- Advertisement -
Home Investment Coronavirus के नाम पर खाली हो सकता है आपका बैंक खाता, ऐसे...

Coronavirus के नाम पर खाली हो सकता है आपका बैंक खाता, ऐसे हो रही ऑनलाइन ठगी

0
भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर के बीच साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं, जो आपको ईमेल, SMS या फेक वेबसाइट के जरिए ठग सकते हैं.

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर के बीच साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं, जो आपको ईमेल, SMS या फेक वेबसाइट के जरिए ठग सकते हैं. ये साइबर अपराधी इतने शातिर हैं जो कोरोनावायरस के नाम पर आपकी पर्सनल डिटेल चुरा सकते हैं. पर्सनल डिटेल में आपका नाम, प‍ता, Aadhaar संख्‍या, बैंक डिटेल कुछ भी हो सकता है. इस खतरे को लेकर साइबर सिक्योरिटी फर्म Recorded Future ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है.


फर्म की एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट पर कोरोना वायरस को लेकर फर्जी जानकारी देने वाले कई सारे डोमेन रजिस्टर हो रहे हैं. हैकर्स कोरोनवायरस का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि उन्हें चोरी करने में मदद मिल सके. इंटरनेट पर कारोनावायरस से जुड़े स्कैम, फिशिंग वेबसाइट और स्पैम SMS तेजी से फैल रहे हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि साइबर अपराधी अपने आप को WHO का कर्मचारी बताकर COVID19 के बारें में गलत अफवाह फैला रहे हैं, जिससे लोगों की पर्सनल डिटेल ऑनलाइन चुरा सकें. साइबर सिक्योरिटी फर्म ने लोगों को अलर्ट किया है. हैकर्स फेक वेबसाइट, E-Mail और WHO के फेक LOGO बनाकर स्केम कर रहे हैं.


इन वेबसाइट्स का भूलकर भी न करें इस्तेमाल

Coronavirusstatus[dot]space: संभावित खतरनाक वेबसाइट.

Coronavirus-map[dot]com: संभावित खतरनाक वेबसाइट.

Coronavirus-map[dot]com: संभावित खतरनाक वेबसाइट.>>Blogcoronacl.canalcero[dot]digital: संभावित खतरनाक वेबसाइट.

Coronavirus[dot]zone: संभावित खतरनाक वेबसाइट.

Coronavirus-realtime[dot]com: संभावित खतरनाक वेबसाइट.

oronavirus[dot]app: संभावित खतरनाक वेबसाइट.

Bgvfr.coronavirusaware[dot]xyz: संभावित खतरनाक वेबसाइट.

Coronavirusaware[dot]xyz: संभावित खतरनाक वेबसाइट.



Corona-virus[dot]healthcare: मैलिशियस (वायरस) वेबसाइट.

Survivecoronavirus[dot]org: मैलिशियस (वायरस) वेबसाइट.

Vaccine-coronavirus[dot]com: मैलिशियस (वायरस) वेबसाइट.

Coronavirus[dot]cc: मैलिशियस (वायरस) वेबसाइट.

BestCoronavirusprotect[dot]tk: मैलिशियस (वायरस) वेबसाइट.

Coronavirusupdate[dot]tk: मैलिशियस (वायरस) वेबसाइट.

- Advertisement -

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version